Rab Kaa Ishhaara Song Lyrics in Hindi
रब का इशारा है ओ जाना
रब का इशारा है ओ जाना
दिल कैसे नज़र अंदाज़ कर दे
उस ऐहसास को जो तुमने हमने दिया है
बेइतहा खुशी दे कर भी
तुमने हमारा चैन, सुख, मोह, आराम
सब छिन लिया है
जबसे है तू और मैं मिले
है जिंदगी कुछ अलग
मेरे दिल के आईने में भी
देखूँ मैं तेरी झलक
तू है चाँद, मैं हूँ तारा
तू है डोर, मैं गुबारा
तू है आग, मैं हूँ पानी
तू है मौज, मैं रवानी
ये एक अफसाना है ओ जाना
ये एक अफसाना है ओ जाना
राह बता तेरा मेरा
रब का इशारा है ओ जाना
रब का इशारा है ओ जाना
नाता ये तेरा मेरा
रब का इशारा है ओ जाना
रब का इशारा है ओ जाना
तू है सीप, मैं हूँ मोती
तू है दीप, मैं हूँ ज्योति
तू है फूल, मैं हूँ खुशबू
तू है इश्क, मैं हूँ जादू
ये एक अफसाना है ओ जाना
ये एक अफसाना है ओ जाना
राह बता तेरा मेरा
रब का इशारा है ओ जाना
रब का इशारा है ओ जाना
होता है ये कभी कभी
अकसर ये होता नहीं
रिश्ता है अपना वो
जिसमे समझौता नहीं
तू है दिल, मैं हूँ धड़कन
तू है प्यास, मैं हूँ तड़पना
तू हवा है, मैं हूँ बादल
तू दीवाना है, मैं हूँ पागल
ये एक अफसाना है ओ जाना
ये एक अफसाना है ओ जाना
राह बता तेरा मेरा
रब का इशारा है ओ जाना
रब का इशारा है ओ जाना
नाता ये तेरा मेरा
रब का इशारा है ओ जाना
रब का इशारा है ओ जाना