Dekha Hazaro Dafaa Lyrics in Hindi
देखा हज़ारों दफा आपको
फिर बेक़रारी कैसी है
संभाले संभलता नहीं ये दिल
कुछ आप में बात ऐसी है
लेकर इजाज़त अब आप से
सांसें ये आती जाती हैं
ढूंढें से मिलती नहीं हैं हम
बस आप ही आप बाकी हैं
पल भर न दूरि सहें आप से
बेताबियाँ यह कुछ और हैं
हम दूर होके भी पास हैं
नज़दीकियां यह कुछ और हैं
देखा हज़ारो दफा आपको
फिर बेक़रारी कैसी है
संभाले संभलता नहीं ये दिल
कुछ प्यार में बात ऐसी है
आगोश में है जो आपकी
ऐसा सुकून और पाये कहाँ
आँखें हमें ये रास आ गयी
अब हम यहाँ से जाए कहाँ
देखा हज़ारों दफा आपको
फिर बेक़रारी कैसी है
संभाले संभलता नहीं ये दिल
कुछ प्यार में बात ऐसी है
फिर बेक़रारी कैसी है
कुछ प्यार में बात ऐसी है.