Dhal Jaun Main Lyrics | ढल जाऊं मैं Lyrics

Dhal Jaun Main Lyrics in Hindi

तेरे बिना जीना क्या

तेरे बिना जीना क्यों

तेरे बिना जीना क्या

तेरे बिना जीना क्यों

तुझे कैसे बताऊँ यारा

तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे

वह ज़िन्दगी है ही नहीं

जो तुझसे जुदा गुज़रे

ढल जाऊं मैं तुझमें

घुल जाऊँ मैं तुझमें

मिल जाऊं मैं तुझमे यारा..

ढल जाऊं मैं तुझमें

घुल जाऊँ मैं तुझमें

मिल जाऊं मैं तुझमे यारा यारा..

कहीं से भी चलूँ मैं

कहीं से गुज़रु मैं

तुझी से ा मिलूँ मैं यारा

ज़रा सा सिरफ़िरा हूँ

ज़रा सा बौरा हूँ

जैसा भी हूँ तेरा हूँ यारा

तेरी पालों ठाले मेरी साँस चले

मेरी सांस चले तेरे दम से

ढल जाऊं मैं तुझमें

घुल जाऊँ मैं तुझमें

मिल जाऊं मैं तुझमे यारा..

ढल जाऊं मैं तुझमें

घुल जाऊँ मैं तुझमें

मिल जाऊं मैं तुझमे यारा यारा..

तू कागज़ों पे दिल के

लिखा हुआ है तबसे

दुनिया में हूँ जबसे मैं यारा

तू मेरा हो चूका है

दिल फिर भी मांगता है

हर लम्हा तुझको रब्ब से यारा

मेरा तेरे सिवा और कोई नहीं

तू न होना ख़फ़ा कभी मुझसे

ढल जाऊं मैं तुझमें

घुल जाऊँ मैं तुझमें

मिल जाऊं मैं तुझमे यारा..

ढल जाऊं मैं तुझमें

घुल जाऊँ मैं तुझमें

मिल जाऊं मैं तुझमे यारा यारा..

Leave a Comment