Hero Song Lyrics in Hindi
तू ज़िन्दा है तू ज़िन्दगी
की जीत में यकीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो
उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िन्दा है तू ज़िन्दगी
की जीत में यकीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो
उतार ला ज़मीन पर
ग़मों के और चार दिन
सितम के और चार दिन
गुज़ार भी जायेंगे ये दिन
गुज़र गए हज़ार दिन
हीरो, हीरो
बनेगा कल तेरा है कल
हीरो
बनेगा कल, बनेगा कल
हीरो
है तेरा कल, है तेरा कल
हमारे कारवां को
मंज़िलों का इंतज़ार है
ये आँधियों ये बिजलियों
की पीठ पर सवार है
हमारे कारवां को
मंज़िलों का इंतज़ार है
ये आँधियों ये बिजलियों
की पीठ पर सवार है
तू आ कदम मिला के चल
चलेंगे एक साथ हम
अगर कहीं है स्वर्ग तो
उतार ला ज़मीन पर
हीरो, हीरो
बनेगा कल तेरा है कल
हीरो
बनेगा कल, बनेगा कल
हीरो
है तेरा कल, है तेरा कल
हीरो, हीरो
हीरो, हीरो