Raja Ko Rani Se Pyaar Lyrics in Hindi
राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में
पहला प्यार हो गया
दिल जिगर दोनों घायल हुए
तीरे नज़र दिल के पार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में
पहला प्यार हो गया
दिल जिगर दोनों घायल हुए
तीरे नज़र दिल के पार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया
ो राहों से राहें
बाहों से बाहें
मिलके भी मिलती नहीं
हो होता है अक्सर
अरमान की कलियाँ
खिलके भी खिलती नहीं
ो फिर भी न जाने
क्यों नहीं माने
फिर भी न जाने
क्यों नहीं माने
दीवाना दिल बेक़रार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया
रानी को देखो नज़रें मिली तो
आँखें चुराने लगी
हो करती भी क्या
वो सर को झुकाके
कंगना घुमाने लगी
ओ राजा ने ऐसा जादू चलाया
राजा ने ऐसा जादू चलाया
न करते करते इक़रार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में
पहला प्यार हो गया
दिल जिगर दोनों घायल हुए
तीरे नज़र दिल के पार हो गया.