Uska Hi Banana Lyrics | उसका ही बनना Lyrics

Uska Hi Banana Lyrics in Hindi

 

मेरी किस्मत के

हर एक पन्ने पे

मेरे जीते जी

बाद मरने के

मेरे हर एक काल

हर एक लम्हे में

तू लिख दे मेरा उसे

हर कहानी में

सारे किस्सों में

दिल की दुनिया के

सच्चे रिश्तों में

ज़िंदगानी के

सारे हिस्सों में

तू लिख दे मेरा उसे

ए खुदा ए खुदा

जब बना उसका ही बना

ए खुदा ए खुदा

जब बना उसका ही बना

उसका हूँ उस में हूँ उससे हूँ उसी का

रहने दे..

मैं तोह प्यासा हूँ है दरिया वो जरिया वह जीने

का मेरे

मुझे घर दे गली दे शेहर दे उसी के

नाम के

कदम यह चलें या रुकें अब उसी के

वास्ते

दिल मुझे दे अगर

दर्द दे उसका पर

उसकी हो वह हसीं

गूंजे जो मेरा घर

ए खुदा ए खुदा

जब बना उसका ही बना

ए खुदा ए खुदा

जब बना उसका ही बना

मेरे हिस्से की ख़ुशी को हसीं को तू चाहे

ादः कर..

चाहे लेले तू मेरी ज़िन्दगी पर ये मुझसे

वादा कर

उसके अश्कों पे ग़मों पे दुःखों पे हर उसके

ज़ख्म पर

हक़ मेरा ही रहे हर जगह हर घडी हाँ

उम्र भर

अब फ़ाख़्त हो यही

वह रहे मुझ में ही

वह जुड़ा कहने को

बिछ्ड़े न पर कभी

ए खुदा ए खुदा

जब बना उसका ही बना

ए खुदा ए खुदा

जब बना उसका ही बना

मेरी किस्मत के

हर एक पन्ने पे

मेरे जीते जी

बाद मरने के

मेरे हर एक काल

हर एक लम्हे में

तू लिख दे मेरा उसे

ो… ए खुदा

ए ख़ुदा ख़ुदा ख़ुदा

ो… खुदा..

Leave a Comment